श्रीनगर :भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की विवादास्पद टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब यह लोग सत्ता में होते हैं, तो एक भाषा बोलते हैं और जब सत्ता में नहीं होते हैं, तो दूसरी भाषा बोलते हैं.
मंगलवार को श्रीनगर में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के जम्मू-कश्मीर के महासचिव वेबोध गुप्ता ने कहा कि कश्मीर में युवाओं को हिंसा और हत्या के लिए गुपकार समझौता करने वाले ही जिम्मेदार हैं.
उन्होंने आगे कहा कि जब महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री थीं, तो उन्होंने दावा किया था कि केवल नरेंद्र मोदी ही कश्मीर मुद्दे को हल कर सकते हैं. पीएम मोदी ने 370 और 35A रद्द करके ऐसा ही किया, लेकिन अब महबूबा सवाल उठा रही हैं.
उन्होंने कहा कि महबूबा अब कह रही हैं कि वह तब तक राष्ट्रीय ध्वज नहीं लहराएंगी, जब तक कि जम्मू-कश्मीर का अपना झंडा फिर से बहाल न हो जाए. क्या यह राष्ट्र-विरोधी बात नहीं है? पिछले साल पांच अगस्त के बाद से जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों के लिए केवल एक ध्वज है. महबूबा के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.