नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के नए आंकड़े आने के बाद भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला तेज कर दिया है. पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस आंकड़े के सामने आने के बाद ममता सरकार से इस्तीफे की मांग की है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गंभीर तरीके से बात करनी चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, वो तुंरत इस्तीफा दें.
उन्होंने कहा कि ममता सिर्फ राजनीति कर रही हैं. उन्हें प्रदेश की जनता के सरोकार से कोई लेना-देना ही नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार कोविड-19 पर फोकस करने की बजाय सिर्फ केंद्र और राज्यपाल से लड़ रही है. ऐसे में पश्चिम बंगाल की जनता बारूद की ढेर पर बैठी है.