दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए आकड़े जारी, भाजपा ने ममता से मांगा इस्तीफा - कैलाश विजयवर्गीय का ममता पर हमला

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के नए आंकडे़ जारी किए गए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी ने आंकणे सामने आने के बाद ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है. पढ़ें विस्तार से....

ETV BHARAT
कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : May 5, 2020, 4:22 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के नए आंकड़े आने के बाद भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला तेज कर दिया है. पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस आंकड़े के सामने आने के बाद ममता सरकार से इस्तीफे की मांग की है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गंभीर तरीके से बात करनी चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, वो तुंरत इस्तीफा दें.

उन्होंने कहा कि ममता सिर्फ राजनीति कर रही हैं. उन्हें प्रदेश की जनता के सरोकार से कोई लेना-देना ही नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार कोविड-19 पर फोकस करने की बजाय सिर्फ केंद्र और राज्यपाल से लड़ रही है. ऐसे में पश्चिम बंगाल की जनता बारूद की ढेर पर बैठी है.

गौरतलब है कि सोमवार को केंद्र की टीम के दबाव के बाद राज्य सरकार ने मंगलवार को नए आंकड़े जारी किए. इसके मुताबिक पिछले दो दिन में पश्चिम बंगाल में 296 नए केस आए हैं. 98 लोगों की मौत हुई है.

पढ़ें-लॉकडाउन : गुजरात में प्रवासी मजदूरों की पुलिस से झड़प, 11 पुलिसकर्मी घायल

मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़े के मुताबिक, बंगाल में 1259 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या थी जिनमें से 218 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी थी, जबकि मरने वालों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई. मंगलवार सुबह तक 133 लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details