दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा ने शुरू किया 'कमल संदेश' डिजिटल बुलेटिन

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को अपने मुख्यपत्र 'कमल संदेश' के नाम से एक डिजिटल बुलेटिन लॉन्च कर दिया है. इस डिजिटल बुलेटिन में कोविड-19 के बारे में रोज नई नई जानकारी दी जाएगी. जानें विस्तार से...

etv bharat
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

By

Published : May 1, 2020, 11:55 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने मुख्यपत्र 'कमल संदेश' के नाम से एक डिजिटल बुलेटिन लॉन्च कर दिया है. इसका पहला संस्करण भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को जारी किया. 10 पेज का यह बुलेटिन हर रोज प्रकाशित किया जाएगा.

पहले बुलेटिन में पहले ही पेज में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों की सहायता के लिए किए गए फैसलों का जिक्र है, तो दूसरे पेज में भाजपा अध्यक्ष की गुरुवार को देश के पूर्व राजनयिकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत को प्रमुखता दी गई है.

'कमल संदेश' का डिजिटल बुलेटिन लॉन्च करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'हम लोग संकट के दौर से गुजर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इस दौर में नए-नए तरीके ईजाद करने का समय है. लिहाजा, प्रधानमंत्री जी की प्ररेणा से 'कमल संदेश' का डिजिटल बुलेटिन लॉन्च किया गया है.'

इस डिजिटल बुलेटिन में कोविड-19 के बारे में रोज नई नई जानकारी दी जाएगी. साथ ही इस बुलेटिन में कार्यकर्ताओं से 'आरोग्य सेतु एप' भी डाउनलोड करने करने की अपील की गई है.

इस बावत 'कमल संदेश' के संपादक और राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने बातचीत में कहा, 'भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष चाहते थे कि पार्टी कार्यकताओं के लिए एक बुलेटिन शुरू की जाए, ताकि पार्टी और सरकार की हर दिन की खबर उन तक पहुंचे. लिहाजा, 'कमल संदेश' का यह डिजिटल फॉरमेट शुरू किया गया.'

उन्होंने कहा कि इस माध्यम से पार्टी के हर एक कार्यकर्ता तक सही समय पर संदेश पहुंच पाएगा.

गौरतलब है कि भाजपा के मुख्यपत्र के रूप में 'कमल संदेश' पत्रिका हर महीने हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित होती रही है. यह पत्रिका डाक द्वारा भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता तक भेजा जाता रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण फिलहाल यह संभव नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details