दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : भाजपा बोली, साथ देने के बजाए सरकार की आलोचना कर रही कांग्रेस

कांग्रेस ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कोरोना के विषय में कुछ सुझाव दिए थे. इस पत्र को लेकर बीजेपी ने नाराजगी जताई है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस इस समय सरकार का साथ देने की जगह पत्र लिखकर सिर्फ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की आलोचना कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

bjp-slams-congress-over-letter-of-sonia-gandhi
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

By

Published : Apr 7, 2020, 9:51 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कोरोना के विषय में कुछ सुझाव दिए थे. इस पत्र को लेकर बीजेपी ने नाराजगी जताई है. बीजेपी का कहना है, 'कांग्रेस इस समय सरकार का साथ देने की जगह पत्र लिखकर सिर्फ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की आलोचना कर रही है.'

इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इससे पहले भी सोनिया गांधी ने लॉकडाउन को बिना सोचे समझे लिया गया फैसला बताया था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मांगे गए सुझाव में किसी तरह का सुझाव नहीं दिया बल्कि केंद्र सरकार के उठाए गए कदमों की आलोचना की है.

जपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का बयान

उन्होंने कहा, 'यह कैसा सुझाव पत्र है, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के देश-विदेश के दौरे रोक दिए जाएं. यदि सरकार के लिए यह अति आवश्यक हुआ और सरकार की कूटनीति के तहत कोई विदेश दौरा जरूरी हुआ तो क्या उस पर रोक लगा देनी चाहिए.'

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'कांग्रेस ने अब तक पीएम केयर में कोई सहयोग नहीं किया है. इस भयावह स्थिति में भी सोनिया गांधी सिर्फ पत्राचार कर रहीं हैं. जनता कांग्रेस के इस व्यवहार को देख रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details