दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग पहुंची BJP, CM केजरीवाल समेत AAP कैंडिडेट को बैन करने की मांग - Election Commission

आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मारलीना की परेशानी बढ़ सकती है. बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से उनके प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. जानें क्या है पूरा मामला...

केजरीवाल और आतिशी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 29, 2019, 10:16 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से AAP कैंडिडेट आतिशी मारलीना को चुनाव प्रचार से रोकने की मांग की है. बीजेपी ने कहा है कि आतिशी के बयान से चुनाव के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है, इसलिए उन पर 72 घंटों की पाबंदी लगाई जाए.

चुनाव आयोग के अधिकारियों मुलाकात करने के बाद भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा कि हमने मांग की है कि चुनाव आयोग AAP प्रत्याशी आतिशी के बयान का संज्ञान लेकर कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि आतिशी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसलिये उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जानी चाहिए.

गोयल ने कहा कि कार्रवाई अरविंद केजरीवाल पर भी होनी चाहिए. उन्होंने CM केजरीवाल पर धर्म के नाम पर दिल्ली की जनता को भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा की केजरीवाल भाजपा प्रस्तावित सिटिजनशिप बिल को जनता के सामने तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं.

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने आतिशी और CM केजरीवाल को किसी भी चुनावी सभा को संबोधित करने से रोकने और दोनों पर 72 घंटों की पाबंदी लगाने की मांग की.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के दो सबसे बड़े गुंडों को हराना जरूरी, मोदी-शाह पर बोलीं AAP उम्मीदवार आतिशी

बता दें कि AAP उम्मीदवार आतिशी मारलीना ने कहा था 'आपको पता है कि देश में दो सबसे बड़े गुंडे कौन से हैं. आज इस एलेक्शन में उन दोनों गुंडों को हराना बहुत जरूरी है.'

AAP प्रत्याशी पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चुनाव आयोग से भेंट की. इस दल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल, ओम पाठक अनिल बलूनी और नलिन कोहली शामिल रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details