नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से AAP कैंडिडेट आतिशी मारलीना को चुनाव प्रचार से रोकने की मांग की है. बीजेपी ने कहा है कि आतिशी के बयान से चुनाव के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है, इसलिए उन पर 72 घंटों की पाबंदी लगाई जाए.
चुनाव आयोग के अधिकारियों मुलाकात करने के बाद भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा कि हमने मांग की है कि चुनाव आयोग AAP प्रत्याशी आतिशी के बयान का संज्ञान लेकर कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि आतिशी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसलिये उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जानी चाहिए.
गोयल ने कहा कि कार्रवाई अरविंद केजरीवाल पर भी होनी चाहिए. उन्होंने CM केजरीवाल पर धर्म के नाम पर दिल्ली की जनता को भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा की केजरीवाल भाजपा प्रस्तावित सिटिजनशिप बिल को जनता के सामने तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं.