नई दिल्ली : बीजेपी अपने गठबंधन की पार्टियों के बीच कश्मकश में घिर गई है. महाराष्ट्र में शिवसेना अन्य विपक्षी पार्टी से भी ज्यादा आंखे तरेर रही है. शिवसेना सरकार गठन के लिए सीएम पद के साथ ही अन्य मांगों पर अड़ी हुई है. भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है और भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी और बीजेपी का सीएम बनेगा.
इसके अलावा बिहार में सहायक पार्टी जदयू ने भी पहले केंद्र की कैबिनेट में जगह देने का दबाव बनाया. हालांकि, दूसरे दिन नीतीश कुमार ने इस बात का खंडन कर दिया, लेकिन जदयू ने अहसास दिल दिया कि समय आने पर वो केंद्र में जगह मांग सकती है. बता दें, जेडीयू पहले एक मंत्री पद दिए जाने से नाराज था.