दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'महाराष्ट्र में दोबारा BJP का मुख्यमंत्री बनेगा' - maharashtra shiv sena

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच चल रही खींचतान पर भाजपा ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में दोबारा बीजेपी का सीएम बनेगा. पढ़ें विस्तार से

शाहनवाज हुसैन

By

Published : Nov 1, 2019, 12:02 AM IST

नई दिल्ली : बीजेपी अपने गठबंधन की पार्टियों के बीच कश्मकश में घिर गई है. महाराष्ट्र में शिवसेना अन्य विपक्षी पार्टी से भी ज्यादा आंखे तरेर रही है. शिवसेना सरकार गठन के लिए सीएम पद के साथ ही अन्य मांगों पर अड़ी हुई है. भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है और भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी और बीजेपी का सीएम बनेगा.

इसके अलावा बिहार में सहायक पार्टी जदयू ने भी पहले केंद्र की कैबिनेट में जगह देने का दबाव बनाया. हालांकि, दूसरे दिन नीतीश कुमार ने इस बात का खंडन कर दिया, लेकिन जदयू ने अहसास दिल दिया कि समय आने पर वो केंद्र में जगह मांग सकती है. बता दें, जेडीयू पहले एक मंत्री पद दिए जाने से नाराज था.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रियंका नहीं जानतीं कि सरदार किसी पार्टी के नहीं पूरे देश के थे और आजादी के वक्त जिन लोगों ने संघर्ष किया, भाजपा सभी का सम्मान करती है.

शाहनवाज हुसैन से बातचीत

उन्होंने आगे कहा कि नेहरू जी के नाम पर पूरे देश का नाम रखना, इंदिरा-राजीव के नाम पर संस्थाओं के नाम रखना, भाजपा इस तरह के सिलेक्टिव काम नहीं करती. भाजपा सभी महापुरुषों का सम्मान करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details