मुंबई : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र सरकार को रविवार को अप्राकृतिक तथा अवास्तविक करार दिया और कहा कि इसने राज्य के विकास पर रोक लगा दी है.
नवी मुंबई उपनगर के नेरुल में प्रदेश भाजपा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि पार्टी को भविष्य में होने वाले चुनावों में अकेले लड़ने के लिए तैयार होने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि पिछले साल अक्टूबर में राज्य विधानसभा चुनाव में जनादेश मिलने के बावजूद, कुछ स्वार्थी विचार वालों ने पार्टी से राहें जुदा कर लीं और सत्ता में आने के लिए विपक्ष से हाथ मिला लिया.
हालांकि भाजपा अध्यक्ष ने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी अपने दम पर महाराष्ट्र विधानसभा का अगला चुनाव जीतेगी.
नड्डा ने किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम लिए बिना कहा, 'महाराष्ट्र सरकार अप्राकृतिक एवं अवास्तविक है. कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए भाजपा का साथ छोड़ दिया.'
उन्होंने कहा कि भाजपा को भविष्य में होने वाले सभी चुनावों को अपने बूते लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए.