नई दिल्ली :सीबीआई ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच शुरू कर दी है. मगर सुशांत सिंह की मौत पर राजनेताओं की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. भाजपा सुशांत सिंह की मौत के बाद से ही सीबीआई जांच की मांग कर रही थी और अब जब सीबीआई को यह मामला सौंप दिया गया है, उसके बाद भी भाजपा नेता बयानबाजी कर रही हैं.
भाजपा नेता इस मामले में महाराष्ट्र के राजनीतिक लोगों के शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत की मौत में दुबई कनेक्शन जोड़ दिया है.
भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा का बयान ईटीवी भारत ने जब स्वामी के आरोपों के संबंध में भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा से पूछा तो उन्होंने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी अपने आप में एक कानून विशेषज्ञ भी हैं उनके पास जगह-जगह से सूचनाएं आती हैं और उसी के आधार पर वह बोलते हैं. उनकी बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
वर्मा ने कहा कि स्वामी जो बातें कह रहे हैं वह भी जांच के बिंदु हैं. स्वामी इस तरह से हमारे समाज को अलर्ट करते हैं. आपने देखा कि आमिर खान तुर्की गए और वहां की फर्स्ट लेडी से मिले. जबकि यह सबको पता है कि तुर्की कश्मीर पर पाकिस्तान का खुलकर समर्थन करता है. ऐसा लगता है कि तुर्की की बातों का वह समर्थन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-सुशांत केस : मुंबई पुलिस ने सीबीआई को सौंपे दस्तावेज व सबूत, जानें अपडेट
राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि सुशांत की मौत कोई साधारण मामला नहीं है, इसमें दुबई के प्रोफेशनल हत्यारों को शामिल किया गया था. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि सुशांत केस में वहां पर एक व्यक्ति की मौत नहीं बल्कि दो डेड बॉडी पाए गए थे. स्वामी ने यह भी सवाल उठाया है कि मौत के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी जब मोर्चरी में थी तो रिया चक्रवर्ती वहां पर 45 मिनट तक क्या कर रही थी. रिया चक्रवर्ती का मोर्चरी में क्या काम था.
बहरहाल सुशांत मामले को अगर देखा जाए तो यह मामला मात्र एक मर्डर मिस्ट्री नहीं बल्कि राजनीतिक हलकों में भी यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सीबीआई जांच के बाद सुशांत केस में आने वाला फैसला कहीं राजनीतिक हलकों में और महाराष्ट्र सरकार के लिए कोई बड़ा निर्णय न साबित हो जाए. जिस तरह से सत्ताधारी पार्टी भाजपा इस मामले को तूल दे रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि जितना यह मामला शुरुआत में सामान्य दिख रहा था, इस मामले में अब उतने ही जटिल पेंच निकलते जा रहे हैं.