नई दिल्ली/ रोहतकः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक सदस्य बनाए हैं. और अब वह 30 करोड़ सदस्यों वाला संगठन बनने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है.
नड्डा ने अन्य राजनीतिक दलों पर यह कहते हुए निशाना साधा कि उनमें देश की सेवा करने की इच्छाशक्ति नहीं है और वे बस कुर्सी के पीछे लगे रहते हैं.
पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पिछले 50 दिनों में किया गया कार्य भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.
पढ़ेंःपीएम मोदी बोले- '1947 में जाति, धर्म नहीं पूरा भारत आजाद हुआ था'
उन्होंने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कि आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं. भाजपा किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं. भाजपा अपना ही रिकार्ड तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इस सदस्यता अभियान के तहत हमने 11 करोड़ सदस्य बनाए हैं. और अब हमने 20 करोड़ तक पहुंचने का लक्ष्य बनाया है.