नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में मचे सियासी तूफान के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति के बैठक हुई. बैठक में राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. खबर है कि आज यानी की बुधवार को बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है.
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की यहां मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने अलग से भी चर्चा की.
बैठक में 26 मार्च के राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. सीईसी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हिस्सा लिया.