दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा आज राज्यसभा उम्मीदवारों का कर सकती है एलान - bjp will announce rajya sabha candiates

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 26 मार्च के राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. बीजेपी आज राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है. पढ़ें पूरा विवरण...

bjp-may-announce-rajya-sabha-candidates-today
बीजेपी आज राज्यसभा उम्मीदवारों का कर सकती है एलान

By

Published : Mar 11, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Mar 11, 2020, 10:22 AM IST

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में मचे सियासी तूफान के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति के बैठक हुई. बैठक में राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. खबर है कि आज यानी की बुधवार को बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है.

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की यहां मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने अलग से भी चर्चा की.

बैठक में 26 मार्च के राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. सीईसी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हिस्सा लिया.

पढे़ं:सत्ता संग्राम : ऐसी भगदड़ मध्य प्रदेश ने पहले कभी नहीं देखी

सीईसी की बैठक समाप्त होने के बाद मोदी, शाह और नड्डा ने एक और बैठक की. समझा जा रहा है कि तीनों शीर्ष भाजपा नेताओं की इस बैठक में जारी राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई.

सीईसी की यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया, और इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस से अपना 18 साल पुराना रिश्ता समाप्त कर दिया. उन्होंने इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

ताजा घटनाक्रम के बाद मध्य प्रदेश की 15 माह पुरानी कमलनाथ सरकार संकट में आ गई है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details