दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बजट 2020 : भाजपा नेताओं ने की तारीफ, पीएम मोदी ने बताया विजन और एक्शन से भरपूर

पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के संगठन नेताओं के साथ ही सहयोगी दलों के नेताओं ने बजट की प्रशंसा की. यद्यपि बजट पर अर्थशास्त्रियों की मिश्रित प्रतिक्रिया आईं है. जबकि विपक्ष ने इसकी तीखी आलोचना की.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 1, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:13 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट की प्रशंसा करते हुए इसे विजन और एक्शन से भरपूर करार देते हुए शनिवार को कहा कि बजट में जिन नए सुधारों का एलान किया गया है, वह अर्थव्यवस्था को गति देने, देश के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और इस दशक में अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत करने का काम करेंगे.

वहीं, भाजपा के अन्य नेताओं ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई प्रमुख घोषणाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि इनसे 2024 तक भारत की अर्थव्यवस्था को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी.

पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के संगठन नेताओं के साथ ही सहयोगी दलों के नेताओं ने बजट की प्रशंसा की. यद्यपि बजट पर अर्थशास्त्रियों की मिश्रित प्रतिक्रिया आईं है जबकि विपक्ष ने इसकी तीखी आलोचना की.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्रीय बजट किसानों की आय दोगुनी करने के मोदी सरकार के संकल्प को पूरा करेगा और करदाताओं को अभूतपूर्व राहत देगा.

शाह ने कई ट्वीट करके कहा कि 100 लाख करोड़ रूपये के बजट आवंटन से देश में विश्वस्तरीय राजमार्ग, रेलवे, बंदरगाह, हवाई अड्डे, मेट्रो का निर्माण होगा.

उन्होंने कहा, 'इस बजट में मोदी सरकार ने कर व्यवस्था को तार्किक बनाने, मूलभूत ढांचे को बढ़ावा देने, बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत करने, निवेश को बढ़ावा देने और व्यवसाय में सहजता के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं. इससे भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के मोदी सरकार के संकल्प को मजबूती मिलेगी.

शाह ने कहा कि बजट से किसानों की आय दोगुनी करने के मोदी सरकार के संकल्प को बल मिलेगा. देश के किसानों के लिए सिंचाई और अन्न भंडारण की व्यवस्था होगी और साथ ही उनके उत्पाद का उचित मूल्य भी मिलेगा.

उन्होंने कहा, 'इस बजट में मोदी सरकार ने कर व्यवस्था को तर्कसंगत बनाने, आधारभूत ढांचे को बढ़ावा देने, बैंकिंग प्रणाली को मजबूत बनाने, निवेश और व्यापार में सुगमता प्रदान करने के लिए प्रभावी कदम उठाये हैं. इससे मोदी सरकार का भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प और मजबूत होगा.

पढ़ें- बजट 2020 : जानिए बजट से क्या सस्ता होगा और क्या महंगा

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बजट प्रस्तावों को दूरदर्शी, समावेशी एवं बदलाव लाने वाला करार देते हुए कहा कि यह समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगा.
मोदी ने बजट के विभिन्न पहलुओं का उल्लेख किया और कहा कि इसमें विजन भी है, एक्शन भी है.

उन्होंने कहा कि बजट ने उनकी सरकार के न्यूनतम सरकार अधिकतम सुशासन संकल्प को और मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि बजट से आम लोगों का जीवन आसान होगा और कंपनियों के पास अधिक राशि आएगी और किसानों को उनकी आय दोगुना करने में मदद मिलेगी.

पढ़ें- बजट 2020 : जानिए कहां से आता है पैसा, और कहां होता है खर्च

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि यह बजट आय और निवेश, मांग और खपत को बढ़ावा देगा, और ऋण प्रवाह और वित्तीय प्रणाली को सक्रिय करेगा. बजट न केवल हमारी वर्तमान जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि इस दशक में हमारी भविष्य की आकांक्षाओं को भी पूरा करेगा.'

भाजपा के सहयोगी, लोजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बजट की प्रशंसा करते हुए इसे ऐतिहासिक और विकास उन्मुखी बताया.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बजट को ऐसे समय सबसे व्यावहारिक करार दिया जब विश्व अर्थव्यवस्था चुनौतियों का सामना कर रही है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने केन्द्रीय बजट की सराहना की और कहा कि यह विकास को बढ़ायेगा और अर्थव्यवस्था में मांग फिर से पैदा करेगा.

पढ़ें- बजट 2020 : जानिए बजट से क्या सस्ता होगा और क्या महंगा

सिंह ने कहा कि यह बजट न केवल निवेश अनुकूल है बल्कि यह किसानों की आय को दोगुना करने और भारतीय उद्योगों को स्थिर करने में महत्वपूर्ण साबित होगा.

रक्षामंत्री ने कहा, 'वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश नये दशक का पहला बजट नये और आत्मविश्वासी भारत की रूपरेखा पेश करता है. यह एक आशाजनक, सक्रिय और प्रगतिशील बजट है जो आने वाले वर्षों में देश को और समृद्ध बनाएगा.'

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बजट आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगा.

Last Updated : Feb 28, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details