दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा नेताओं की बातचीत से भी नहीं रुका हरसिमरत कौर का इस्तीफा - कृषि सुधारों से जुड़े मुद्दे

कृषि सुधारों से जुड़े तीनों बिलों पर शिरोमणि अकाली दल के तेवर शुरुआत से ही तल्ख थे. किसानों से संबंधित तीन विधेयकों को लेकर पंजाब के किसानों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. इससे जुड़े मुद्दे को लेकर शिरोमणि अकाली दल कोटे से मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया.

हरसिमरत कौर
हरसिमरत कौर

By

Published : Sep 17, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 11:06 PM IST

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र में लाए गए कृषि से जुड़े विधेयकों को किसान विरोधी बताते हुए शिरोमणि अकाली दल कोटे से मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया. मोदी सरकार 2.0 में यह पहला इस्तीफा है.

हरसिमरत कौर ने प्रधानमंत्री मोदी को सौंपे इस्तीफे में अपनी पार्टी और किसानों को एक दूसरे का पर्याय बताया है. उन्होंने कहा है कि किसानों के हितों से उनकी पार्टी किसी तरह का समझौता नहीं कर सकती. हरसिमरत कौर और उनकी पार्टी को मनाने के लिए भाजपा लगातार प्रयासरत थी, लेकिन सफलता नहीं मिली.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिरोमणि अकाली दल से कृषि बिलों के मसले पर बातचीत चलने की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था कि कृषि बिलों पर भ्रम फैलाया जा रहा है.

सहयोगी अकाली दल से पार्टी की बातचीत चल रही है. अकाली दल की जल्द ही बिलों को लेकर गलतफहमी दूर होगी. हालांकि, नड्डा के दावे के अनुरूप ऐसा नहीं हो सका. कृषि बिलों को किसान विरोधी बताते हुए हरसिमरत कौर ने इस्तीफे की घोषणा कर दी.

दरअसल, कृषि सुधारों से जुड़े तीनों बिलों पर शिरोमणि अकाली दल के तेवर शुरुआत से ही तल्ख थे. राज्य सभा के चीफ व्हिप नरेश गुजराल ने बुधवार को पार्टी सांसदों को बिल के खिलाफ वोटिंग का निर्देश दिया था. भाजपा सूत्रों ने बताया कि सहयोगी शिरोमणि अकाली दल को मनाने के लिए बीजेपी के रणनीतिकारों की ओर से बातचीत चल रही थी.

पार्टी ने अपने तीन प्रमुख सांसदों के साथ पंजाब की प्रदेश इकाई के एक नेता को बातचीत के मोर्चे पर लगाया था. भाजपा को उम्मीद थी कि बातचीत के जरिए वह शिरोमणि अकाली दल को कृषि बिलों के पक्ष में रजामंद कर सकती है. लेकिन, भाजपा की कई दफा की बातचीत के कारण भी शिरोमणि अकाली दल की नाराजगी दूर नहीं हो सकी.

आखिरकार गुरुवार को लोकसभा में अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने हरसिमरत कौर के इस्तीफे की बात कह दी. वहीं बाद में हरसिमरत कौर ने ट्वीट कर आधिकारिक तौर पर बयान भी जारी कर दिया.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और बिल के खिलाफ केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. किसानों की बेटी और बहन के रूप में उनके साथ खड़े होने पर गर्व है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details