नई दिल्ली : पंजाब में बिजली दरों में लगातार बढ़ोतरी के बीच बिजली कम्पनियों के चल रहे गोलमाल पर बीजेपी नेता तरुण चुग ने राज्य सरकार पर प्रहार किया है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग की है कि वह इस मामले में श्वेत जारी पत्र जारी कर जनता को बताएं कि उन्होंने बिजली की दरें किस तरह और किन नियमों के तहत बढ़ाई हैं.
चुग ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में बिजली का आमजन के ऊपर बड़ा भार डाला गया है. बिजली दरें 30 फीसदी तक बढ़ाई गई हैं जबकि यह कम होनी चाहिए थी.
बीजेपी नेता ने कहा, 'हम कैप्टन सरकार से मांग करते हैं कि तुरंत प्रभाव से 20 फीसद तक बिजली रेट कम किए जाएं. अकाली दल इसकी सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. हम अकाली दल का समर्थन करते है. इस मसले की सीबीआई जांच होनी चाहिए कि आखिर किन नियमों के तहत बिजली कम्पनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है'
ये भी पढ़ें- गजट में प्रकाशित हुआ नागरिकता संशोधन कानून, 10 जनवरी से हुआ प्रभावी
पंजाब में कांग्रेस नारा दे रही है कि पंजाब को कैप्टन दोबारा चाहिए. इस मसले पर तरुण चुग ने कहा कि पंजाब कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर को दोबारा लड़ाई करने का जो नारा दिया है, वह उसका नारा तो हो सकता है, लेकिन अगर पंजाब की आम जनता से पूछा जाए तो उसका यही कहना होगा कि कैप्टन दोबारा कभी भी नहीं चाहिए.
चुग ने आरोप लगाया कि पूरे राज्य में त्राहि-त्राहि मची हुई है. गरीबों को पेंशन नहीं मिल रही, राशन नहीं मिल रहा. आखिर किस तरह की सरकार है. राजाशाही का साफ नमूना इस सरकार में नजर आता है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात करने पर भी चुग ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ से इंसाफ की क्या उम्मीद रखी जाए, जिनके हाथ खून से रंगे हैं. गवाह मौजूद हैं, जो जानते हैं कि 1984 के दंगों में कमलनाथ की क्या भूमिका थी.
चुग ने कैप्टन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हर बात पर ट्वीट करते हैं, लेकिन केवल ट्वीट करने से बात नहीं बनेगी. कैप्टन अमरिंदर को इस पर और ज्यादा दबाव डालना होगा ताकि लोगों को इंसाफ मिल सके.