दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या - भाजपा नेता राजेश कुमार झा

पटना के बेवर थाना अंतर्गत तेज प्रताप नगर में भाजपा जयंत मंडल उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. राजू बाबा गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे.

murder in patna
भाजपा नेता की हत्या

By

Published : Oct 1, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 4:36 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. पटना के बेउर थाना अंतर्गत तेज प्रताप नगर में भाजपा जयंत मंडल उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबा की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

मॉर्निंग वॉक के दौरान हत्या
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता राजेश कुमार झा सुबह मॉर्निंग वॉक करने प्रतिदिन की तरह ही आज भी घर से निकले थे, जहां पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने सुबह छह बजे घटना को अंजाम दिया है. वहीं, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

'किसी से नहीं थी दुश्मनी'
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उनके बड़े भाई संजय झा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हम सभी भाई अलग-अलग रहते हैं. सुबह सात बजे हमें सूचना मिली. जिसके बाद हम पीएमसीएच पहुंचे. हमारे भाई जिनकी हत्या हुई है, वह सामाजिक कार्यकर्ताओं के नेता थे, उनका किसी के साथ विवाद नहीं था. बहुत ही खुश मिजाज रहने वाले व्यक्ति थे.

बीते दिन भी हुई थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
आपको बता दें कि, विगत दिनों पहले बेउर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने कारबाइन से घटना को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें- BDO के आश्वासन पर आशा कार्यकर्ताओं ने तोड़ा अनशन, 3 दिन से दे रही थी धरना

इस घटना में संलिप्त अपराधियों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है. कहीं न कहीं पुलिस के गश्ती पर सवाल खड़ा हो रहा है कि जब भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं है तो आम इंसान कैसे सुरक्षित हो पाएंगे.

Last Updated : Oct 1, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details