दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवसेना के साथ गठबंधन पर BJP बोली, दोनों का मुद्दा 'हिंदुत्व'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना गठबंधन में चुनाव लड़ेगी और दोनों ही पार्टियों के मुद्दे भी लगभग समान होंगे. बीजेपी के नेता प्रेम शुक्ला ने बताया कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के गठबंधन को 220 से अधिक सीटें निश्चित तौर पर प्राप्त होंगी. जानें पूरा विवरण....

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना गठबंधन में चुनाव लड़ेगी

By

Published : Sep 19, 2019, 6:59 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:59 AM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा और शिवसेना गठबंधन में चुनाव लड़ेगी और दोनों ही पार्टियों के मुद्दे भी चुनावी मैदान में लगभग समान होंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान सामने आया है. गडकरी ने भरोसा जताया है कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-शिवसेना का गठबंधन होगा.

ईटीवी भारत से बात करते हुए बीजेपी के नेता प्रेम शुक्ला ने बताया कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के गठबंधन को 220 से अधिक सीटें निश्चित तौर पर प्राप्त होंगी . उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी का मुद्दा हिंदुत्व है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बीजेपी के नेता प्रेम शुक्ला

पढ़ें:राजीव कुमार की बढ़ सकती है परेशानी, CBI ने कोर्ट से मांगा गिरफ्तारी वारंट

प्रेम शुक्ला ने यह भी बताया कि हिंदुत्व के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में 1989 में गठबंधन हुआ था. उन्होंने कहा शिवसेना और भाजपा के बीच आर्टिकल 370 का खत्म होना, राम मंदिर पर सुलझता विवाद और कहीं ना कहीं महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की उपलब्धियां ही मुख्य चुनावी मुद्दे चुनावी मैदान में भी होंगे. इन मुद्दों का दोनों ही पार्टियां सम्मान करेगी.

पढ़ें:नीरव मोदी की ब्रिटेन में न्यायिक हिरासत की अवधि 17 अक्टूबर तक बढ़ी

साथ ही उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण, बीजेपी और शिवसेना दोनों का ही मुद्दा था. मुबंई के विकास को लेकर मेट्रो जो कि साकार होने की स्थिति मे है इस तरह की कई विकास परियोजना पर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी हमेशा से साथ रही है.

राष्ट्रीय एकता और अखंडता के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के नीतियों का शिवसेना हमेशा से समर्थन करती है और इन ही मुद्दों को लेकर चुनाव होगा और मुझे पूरा विश्वास है महाराष्ट्र की जनता एक तरफा जनादेश देने को तैयार है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details