दिल्ली

delhi

CAA पर केरल सरकार की याचिका के खिलाफ भाजपा नेता ने की कोर्ट में अपील

By

Published : Jan 18, 2020, 10:16 AM IST

केरल सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में असंवैधानिक बताते हुए याचिका डाली है. अब केरल सरकार की दायर याचिका को भाजपा नेता एवं मिजोरम के पूर्व राज्यपाल के राजशेखरन ने उच्चतम न्यायालय में अपनी याचिका दायर कर निरस्त करने की मांग की है. बता दें कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया है. जानें विस्तार से...

bjp leader moves sc against kerala plea on caa
भाजपा नेता एवं मिजोरम के पूर्व राज्यपाल के राजशेखरन

नई दिल्ली : भाजपा नेता एवं मिजोरम के पूर्व राज्यपाल के राजशेखरन ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ केरल सरकार की ओर से दायर याचिका को रद्द करने की मांग की.

राजशेखरन और केरल के कार्यकर्ता अजी कुमार ने अपनी याचिका में कहा कि राज्य सरकार ने गलत तरीके से यह बताने की कोशिश की है कि केरल के सभी लोग सीएए के खिलाफ हैं, जबकि स्थिति बिल्कुल अलग है. राज्य का बहुमत कानून के समर्थन में है.

इसे भी पढ़ें- CAA के खिलाफ केरल सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने से नाराज हुए राज्यपाल

उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी को केरल सरकार ने उच्चतम न्यायलय में याचिका दायर कर इस कानून को संविधान में निहित समानता, स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्षता का उल्लंघन करने वाला घोषित करने और इसे रद्द करने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details