नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधा है, जिन्होंने बौद्ध धर्म अपनाने के संकेत दिये हैं. दुष्यंत ने मंगलवार को बसपा सुप्रीमो पर हमला करते हुए कहा, 'मायावती को अगर बौद्ध धर्म अपनाना है तो समय का इंतजार न करें, और न ही इस पर राजनीति करें.'
दुष्यंत कुमार ने कहा, 'बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि मैं हमेशा भारतीय हूं और रहूंगा.' उन्होंने कहा कि मायावती कोई भी धर्म अपना लें, लेकिन भारतीय जरूर रहें.
ईटीवी भारत से बात करते भाजपा उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार. भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि मायावती ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कभी कुछ नहीं किया, जब मायावती सरकार में थीं तो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एक्ट उनको समझ में नहीं आती थी. पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर वो कुछ बोलती नहीं थीं, सरकार से बाहर निकलते ही मायावती को दलितों की याद आने लगती है.
गौतम ने कहा कि मायावती को डॉ. आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर दलितों के उत्थान के लिए संघर्ष करना चाहिए. वैसे, बाबा साहब के भारत का निर्माण कोई कर सकता है तो वह है भारतीय जनता पार्टी. भाजपा दलितों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है और दलितों को भाजपा पर विश्वास भी है.
बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने महाराष्ट्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सही समय आएगा तो वह बौद्ध धर्म अपना लेंगी. उन्होंने यह भी कहा था कि बाबा साहब ने अपने देहांत से पहले अपना धर्म बदल लिया था, आप लोग सोचते होंगे कि बहन जी कब बाबा साहब के रास्ते पर चलते हुए बौद्ध धर्म को अपनाएंगी.