चंडीगढ़ :बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से मुंबई पहुंची. वहीं कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने उनका दफ्तर पर गिरा दिया था. कंगना के ऑफिस को गिराए जाने को लेकर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की. वहीं हरियाणा की दंगल गर्ल और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने ट्वीट कर कंगना का सपोर्ट किया.
ट्वीट करते हुए बबीता फोगाट ने कहा कि 'एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी ने अपने खून पसीने की कमाई से मुंबई में एक सपनों का घर बसाया था, जिसको उद्धव ठाकरे सरकार ने चंद मिनटों में धराशाई कर दिया. उद्धव ठाकरे जी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. आज नहीं तो कल हिंदुस्तान याद रखेगा.
वहीं बॉलीवुड हस्तियों पर तंज कसते हुए बबीता फोगाट ने कहा कि 'बॉलीवुड की मोमबत्ती गैंग अब कहां सो रहा है. अब कोई अवॉर्ड वापसी नहीं करेगा. कंगना जैसी बहादुर बहन देशवासियों कभी-कभी पैदा होती है. इनको टूटने मत देना. बहन के साथ पूरा देश खड़ा है.
ये भी पढ़ें:-कंगना की उद्धव को ललकार- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा
साथ ही शिवसेना पर नाराजगी जाहिर करते हुए बबीता ने कहा कि गीदड़ की जब मौत आती है तो फिर वह शहर की तरफ भागता है, यही हाल शिवसेना का है. कंगना रनौत बहन डरने वाली नहीं है. जब पूरा देश उनके साथ है तो ऑफिस फिर बन जाएगा, लेकिन शिवसेना की औकात का पता चल गया. बहन डरना नहीं है पूरा देश आपके साथ खड़ा है.