दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'भारत में नहीं, तो क्या पाकिस्तान में लिया जाएगा जयश्री राम का नारा' - amit shah

ममता ने लोगों को भगवान राम का नारा लगाने पर फटकार लगाई थी, जिसपर अमित शाह ने पलटवार कर कहा है कि भगवान राम का नारा भारत नहीं, तो क्या पाकिस्तान में लें ?  शाह ने ममता पर हमला करते हुए क्या कुछ कहा जानिये.....

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का ममता पर वार

By

Published : May 7, 2019, 4:52 PM IST

Updated : May 7, 2019, 7:15 PM IST

कोलकाताः मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वे राज्य में लोगों को जय श्री राम का नारा लगाने पर आपत्ति जता रहीं हैं.

शाह ने कहा, राम का नारा यदि भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में लिया जाएगा.

रैली के दौरान शाह का ममता पर वार

शाह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, कि पश्चिम बंगाल में चुनाव राज्य में लोकतंत्र बहाल करने के लिये है. भाजपा यहां 42 लोकसभा सीटों में से 23 से अधिक सीटें जीतेगी.

उन्होंने ममता पर तंज कसते हुए कहा, ' भगवान राम भारत की संस्कृति का हिस्सा हैं... क्या कोई उनका नाम लेने से किसी को रोक सकता है? मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि अगर श्रीराम का नाम भारत में नहीं लिया जायेगा तो क्या यह पाकिस्तान में जपा जायेगा '

आपको बता दें, हाल ही में ममता का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनकी गाड़ी एक इलाके से होकर गुजरती है, कुछ लोग वहां जय श्री राम के नारे लगाते हुए दिखे.

ममता की नजर जब उन लोगों पर पड़ी, तो ममता ने उन्हें फटकारना शुरू कर दिया.

पढ़ेंः मोदी की ममता को चुनौती, 'जय श्री राम बोलने के लिए करें गिरफ्तार'

ममता राज में लोगों द्वारा जय श्री राम के नारे लगाने पर तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया था.

बनर्जी पर अपने वार को जारी रखते हुए शाह ने दावा किया, 'नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में पश्चिम बंगाल को 4,24,800 करोड़ रुपये दिये लेकिन यह पैसा जनता को पहुंचने की जगह सिंडिकेट को पहुंच गया.

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार के तहत राज्य को सिर्फ 1,32,000 करोड़ रुपए ही आवंटित किए गए थे.

बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों को देश से हटाने के लिए एनआरसी को लागू करने की भाजपा की प्रतिबद्धता को भी शाह ने दोहराया.

Last Updated : May 7, 2019, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details