कोलकाताः मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वे राज्य में लोगों को जय श्री राम का नारा लगाने पर आपत्ति जता रहीं हैं.
शाह ने कहा, राम का नारा यदि भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में लिया जाएगा.
शाह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, कि पश्चिम बंगाल में चुनाव राज्य में लोकतंत्र बहाल करने के लिये है. भाजपा यहां 42 लोकसभा सीटों में से 23 से अधिक सीटें जीतेगी.
उन्होंने ममता पर तंज कसते हुए कहा, ' भगवान राम भारत की संस्कृति का हिस्सा हैं... क्या कोई उनका नाम लेने से किसी को रोक सकता है? मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि अगर श्रीराम का नाम भारत में नहीं लिया जायेगा तो क्या यह पाकिस्तान में जपा जायेगा '
आपको बता दें, हाल ही में ममता का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनकी गाड़ी एक इलाके से होकर गुजरती है, कुछ लोग वहां जय श्री राम के नारे लगाते हुए दिखे.