जामताड़ा: केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35ए हटाये जाने का विरोध करने पर बुधवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों प्रावधानों को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को उसकी सही जगह दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बता दिया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है लेकिन देशहित में ऐसा करने से न जाने क्यों कांग्रेस के पेट में दर्द होता है.
झारखंड में विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंकते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ रहे राज्य के संथाल परगना से 'जोहार जन आशीर्वाद यात्रा' का शुभारंभ किया.
शाह ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35ए हटाकर मोदी जी ने पाकिस्तान को उसकी जगह दिखाने का काम किया है और यह बता दिया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.'
सरकार के कदम से कांग्रेस के पेट में हो रहा दर्द
शाह ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि देश हित का इतना बड़ा कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने उठाया और इससे भी 'कांग्रेस वालों के पेट में दर्द होता है.'
राहुल गांधी से शाह का सवाल
अमित शाह ने सवाल किया, 'मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि वह तमिलनाडु, महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड की जनता को क्या बतायेंगे कि वह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के पक्ष में थे या उसके विरोध में.' उन्होंने कांग्रेस नेता तो चुनौती देते हुए कहा, 'आप देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर जनता को बतायें कि आप देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं?'
राष्ट्र हित की बात पर पूरा देश होता है एकजुट
शाह ने कहा, 'भाजपा और जनसंघ का प्रारंभ से स्पष्ट मत रहा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाना चाहिए और उसी मत के अनुरूप हमने 370 हटा दिया, लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया.' उन्होंने कहा, 'जब देश की बात होती है, जब कोई राष्ट्रीय महत्व का मुद्दा होता है तो पक्ष-विपक्ष नहीं होता है. ऐसे मुद्दे पर पूरा राष्ट्र एकजुट होता है.'
पढ़ें:'हाउडी मोदी' पर राहुल का कटाक्ष, कहा- मोदी जी, अर्थव्यवस्था की स्थिति क्या है?
उस दौर में इंदिरा के साथ खड़ा था जनसंघ
शाह ने कहा कि जब इन्दिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं और उन्होंने 1971 के युद्ध में बांग्लादेश अलग कराया तो जनसंघ उनके साथ खड़ा था और संसद में अटल बिहारी वाजपेयी जी ने स्वयं उनकी प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जब केन्द्र में नरसिंह राव के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी तो उनके अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र में भारत का पक्ष रखने के लिए विपक्ष में होने के बावजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी सहर्ष गये.
विपक्ष मांगता है सबूत
शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस ने भारतीय सेना के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किये गये सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट में किये गये हवाई हमले के भी सबूत मांगे. जबकि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 'भारत तेरे टुकड़े होंगे', नारा लगाने वाले गैंग के साथ जाकर स्वयं राहुल गांधी रात्रि में खड़े हो गये.'
उन्होंने कहा, 'अब झारखंड की जनता को तय करना है कि वह अनुच्छेद 370 हटाने वाले के साथ है या इसका विरोध करने वाले कांग्रेस और झामुमो के साथ है.' शाह ने संथाल की जनता से क्षेत्र की सभी 18 विधानसभा सीटें भाजपा की झोली में डालने का अनुरोध किया.
यात्रा पर निकले हैं रघुवर दास
अमित शाह ने यात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह यात्रा तीन चरणों में झारखंड के सभी विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी और राज्य में फिर एक बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास जन आशीर्वाद लेकर निकले हैं.
'रघुवर दास को फिर दीजिए मौका'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झारखंड के लोगों से कहा कि आपने केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनायी है. झारखंड में एक बार फिर रघुवर दास की सरकार बना दीजिए. ये दोनों सरकारें मिलकर झारखंड को नंबर 1 प्रदेश बना देंगी.
कांग्रेस पर साधा निशाना
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वर्ष 2004-14 के बीच कांग्रेस को केंद्र में 10 साल सरकार चलाने का मौका मिला. 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस ने मात्र 55,200 करोड़ रुपए झारखंड को दिये थे. वहीं, नरेंद्र मोदी की सरकार ने 14वें वित्त आयोग में 1,45,345 करोड़ रुपए झारखंड को दिए. यह यूपीए सरकार के कार्यकाल में मिले धन का करीब तीन गुणा है.
ये भी पढ़ें:क्यों फल्गु की बालू से पिंड बना किया जाता है पिंडदान, सीताकुंड का है खास महत्व