नई दिल्ली: कांग्रेस ने ने मोदी सरकार पर अपराधियों को शरण देने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि सरकार अपराधियों के साथ खड़ी है और उन्हें गंभीर आरोपों से मुक्त कर रही है.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'दर्दनाक व शर्मनाक! उग्रवाद से लड़ाई में देश के लिए सबसे दुखद दिन. भाजपा की झूठी देशभक्ति का पर्दाफ़ाश! अब है सरदार बेअंत सिंह के क़ातिलों के साथ.' उन्होंने आरोप लगाया, 'नया नारा है- उग्रवादियों का साथ, उग्रवादियों का विकास.'
सिंघवी ने आगे कहा कि कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह की हत्यारे बलवंत सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा दी थी, लेकिन इस सरकार ने राष्ट्रपति के पास भेजी गई दया याचिका के बाद गृह मंत्रालय ने बलवंत की सजा को उम्र कैद में बदल दिया.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग की मदद से उन्होंने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार तवांग को बड़ी राहत दिलवाई है. सिंघवी ने कहा कि तवांग सिक्किम में चारा घोटाला मामले में एक साल की सजा पा चुके हैं. यही कारण है कि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा.