दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'उग्रवादियों का साथ, उग्रवादियों का विकास' सरकार का नया नारा : कांग्रेस - बिहार में आई बाढ़

मोदी सरकार द्वारा सरदार बेअंत सिंह की हत्यारे बलवंत सिंह की सजा कम करने पर कांग्रेस ने कहा है कि सरकार अपराधियों को शरण दे रही है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार तवांग पर लगे प्रतिबंध को कम करने पर भी टिप्पणी की है. जानें पूरा विवरण

मीडिया को संबोधित करते अभिषेक मनु सिंघवी

By

Published : Sep 30, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:44 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने ने मोदी सरकार पर अपराधियों को शरण देने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि सरकार अपराधियों के साथ खड़ी है और उन्हें गंभीर आरोपों से मुक्त कर रही है.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'दर्दनाक व शर्मनाक! उग्रवाद से लड़ाई में देश के लिए सबसे दुखद दिन. भाजपा की झूठी देशभक्ति का पर्दाफ़ाश! अब है सरदार बेअंत सिंह के क़ातिलों के साथ.' उन्होंने आरोप लगाया, 'नया नारा है- उग्रवादियों का साथ, उग्रवादियों का विकास.'

सिंघवी ने आगे कहा कि कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह की हत्यारे बलवंत सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा दी थी, लेकिन इस सरकार ने राष्ट्रपति के पास भेजी गई दया याचिका के बाद गृह मंत्रालय ने बलवंत की सजा को उम्र कैद में बदल दिया.

मीडिया को संबोधित करते अभिषेक मनु सिंघवी

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग की मदद से उन्होंने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार तवांग को बड़ी राहत दिलवाई है. सिंघवी ने कहा कि तवांग सिक्किम में चारा घोटाला मामले में एक साल की सजा पा चुके हैं. यही कारण है कि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा.

पढ़ें- बेअंत सिंह हत्याकांड : गृह मंत्रालय कम करेगा दोषी बलवंत की सजा

बकौल सिंघवी, जब तवांग की पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से वहां सरकार बनाई और वो मुख्यमंत्री बन गए तो अब अब चुनाव आयोग ने तवांग को चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है.

सिंघवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता और भाजपा सरकार में मंत्री रहे रहे चिन्मयानंद को बलात्कार की कमजोर धारा में नामजद करने के लिए भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि चिन्मयानंद भाजपा के नेता हैं.

अभिषेक मनु सिंघवी ने कटाक्ष करते हुए कहा यदि लालू प्रसाद यादव भी चाहते हैं कि वे चारा घोटाले कर अपराध से मुक्त होना तो उन्हें मोदी सरकार के शरणागत होकर उन्हें कह देना चाहिए कि तुसी ग्रेट हो.

(एक्सट्रा इनपुट-पीटीआई)

Last Updated : Oct 2, 2019, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details