जयपुर : भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री राजेश गुर्जर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से संपूर्ण विश्व ही नहीं देश-प्रदेश भी इस महामारी से त्रस्त हैं. इस संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके उद्देश्य स्वरूप सामूहिक रूप से व्यक्तियों को एकत्रित होने से रोके जाने के लिए शादी, मृत्युभोज और त्यौहारों में पाबंदी लगा रखी. ऐसे में किसी आवश्यक कार्य पर भी प्रशासन द्वारा संख्यात्मक रूप से अनुमति ली जाना अत्यंत आवश्यक है. पूरे प्रदेश में इस आपदा को देखते हुए आपदा अधिनियम की घोषणा और धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता की घोषणा कर रखी है.
गुर्जर ने कहा कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर कांग्रेस के विधायकों ने राज भवन के प्रांगण में राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी की और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर शनिवार को भी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया.
ऐसे में जयपुर में भी युवा कांग्रेस कार्यालय पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और कांग्रेस नेता वैभव गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन की अनुमति लिए बिना सामूहिक रूप से एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया गया.