दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP ने 1984 के दंगों पर बयान के लिये पित्रोदा से माफी की मांग की - pitroda 1984 sikh riots

भाजपा ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर 1984 के सिख विरोधी दंगों पर उनकी कथित टिप्पणियों को लेकर उनसे माफी मांगने की मांग की है.

सैम पित्रोदा और प्रकाश जावडे़कर ( फाइल फोटो)

By

Published : May 10, 2019, 9:26 AM IST

Updated : May 10, 2019, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर 1984 के सिख विरोधी दंगों पर उनकी कथित टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा और माफी की मांग की. केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पित्रोदा की टिप्पणियां 'हैरान' करने वाली हैं और किसी को भी इसकी उम्मीद नहीं थी.

जावड़ेकर ने कहा, 'उन्होंने (पित्रोदा) कहा कि 1984 में नरसंहार हुआ. तो क्या? देश को यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम इसे बर्दाशत नहीं कर सकते.'

1984 के दंगों के बारे में पूछे जाने पर पित्रोदा ने कथित रूप से कहा था, '84 में हुआ तो हुआ.'

प्रकाश जावड़े से बातचीत

भाजपा नेता ने कांग्रेस पर लोगों की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया.

पढ़ें - सैम पित्रोदा ने सिख विरोधी दंगों पर कहा- '84 में हुआ तो हुआ'

जावड़ेकर ने कहा, 'पित्रोदा राजीव गांधी के साथी और राहुल गांधी के गुरू हैं. अगर गुरू ऐसा है तो 'चेला' कैसा होगा? कांग्रेस यही कर रही है ... पूरी तरह से जनता की भावनाओं के प्रति असंवेदनशील.'

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, 'उन्हें माफी मांगनी होगी. हम सोनिया गांधी और राहुल गांधी से न सिर्फ सिखों बल्कि पूरे देश से माफी की मांग करते हैं क्योंकि यह देश के लिये अस्वीकार्य अपराध है.'

Last Updated : May 10, 2019, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details