दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: कर्नाटक में कांग्रेस से BJP में शामिल हुए तीनों नेताओं को मिले टिकट - भाजपा की सूची

भाजपा ने पहली सूची में 184 उम्मीदवारों की सूची जारी की. पार्टी ने कर्नाटक में कांग्रेस से भाजपा में आए तीनों नेताओं को टिकट दिए हैं.

pm modi and amit shahetvbharat

By

Published : Mar 22, 2019, 12:06 AM IST

बेंगलुरू: कांग्रेस से हाल में भाजपा में शामिल हुए उमेश जाधव गुलबर्गा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनौती देंगे. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने राज्य के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें उमेश जाधव का नाम शामिल है.

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए दो अन्य नेताओं ए मंजू और देवेन्द्रप्पा को भी क्रमश: हासन और बेल्लारी सीट से टिकट दिये गये है.

21 उम्मीदवारों में से 14 उम्मीदवार मौजूदा सदस्य हैं.

पढ़ें-लोकसभा चुनाव : BJP की पहली सूची जारी, 184 सीट के उम्मीदवार घोषित

केन्द्रीय मंत्रियों डी वी सदानंद गौड़ा को बेंगलुरू उत्तर, रमेश जिगाजिनगी को बीजापुर और अनंत कुमार हेगड़े को उत्तर कन्नड़ और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के पुत्र बी वाई राघवेन्द्र को शिमोगा से टिकट दिये गये हैं.

पार्टी द्वारा घोषित अन्य उम्मीदवारों में सुरेश अंगडी (बेलगाम), पी सी गद्दीगौदर (बागलकोट), भगवंत कुबा (बीदर), शिवकुमार उदासी (हावेरी), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और सिद्देश्वर (दावनगेरे) शामिल हैं.

पढ़ें-लोकसभा चुनाव : आडवाणी की सीट से अमित शाह को टिकट

इनके अलावा शोभा करंदलाजे (उडुपी-किकमगुर), नलिन कुमार काटेल (दक्षिण कन्नड़), नारायण स्वामी (चित्रदुर्ग), बसवाराजू (तुमकुर), प्रताप सिम्हा (मैसूर) श्रीनिवास प्रसाद (चामराजनगर) , पीसी मोहन (बेंगलुरू सेंट्रल) और बी गौडा (चिक्काबल्लापुर) शामिल हैं.

कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को 14-14 सीटों पर मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details