अमरावती: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी का पेदनापल्ली इलाका आंध्रप्रदेश सैकड़ों पक्षियों का घर बन गया है. यहां बिजली के तारों पर पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों (जैसे गौरैया, ग्रोसबेक) को अपना घोंसला बना लिया है.
आंध्र प्रदेश में बिजली के तारों पर गौरेया ने बनाए घोंसले, देखें वीडियो - पक्षियों ने बनाए घोंसले
आंध्र प्रदेश पूर्वी गोदावरी में एक मनमोहक नजारा देखने को मिला. यहां कई बिजली के तारों पर गौरेया ने अपने घोंसले बना लिए हैं.
घोंसला
पढ़ें:कर्नाटक: सास ने कराई विधवा बहु की दूसरी शादी, पेश की मिसाल
ये घोंसले न केवल इन पक्षियों को प्राकृतिक आपदाओं से बचा रहे हैं, बल्कि उनके इंजीनियरिंग कौशल का प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इन घोसंलों को देख आश्चर्यचकित कर रहे हैं. इसके अलावा पेडनापल्ली के हरे-भरे खेत भी राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.