दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा- नियंत्रण रेखा पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात, तैयार हैं हम

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है.

बिपिन रावत
बिपिन रावत.

By

Published : Dec 18, 2019, 7:26 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 8:03 PM IST

नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है, हमें हर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.

सेना प्रमुख का बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान एलओसी पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है. अगस्त में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद से पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम के उल्लंघन करने के मामले में तेजी आई है.

सेना प्रमुख रावत ने कहा, 'नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय बिगड़ सकती है. हमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.'

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने पिछले महीने लोकसभा को बताया था कि अगस्त से अक्टूबर 2019 के दौरान जम्मू और कश्मीर में सीमा पार से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की 950 घटनाएं हुई हैं.

Last Updated : Dec 18, 2019, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details