तिरुवनंतपुरम : बिनेश कोडियरी के रिश्तेदारों ने घर के अंदर उनकी पत्नी, बच्चे और अन्य लोगों से मिलने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
दरअसल, कल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने बिनेश के घर पर छापेमार कार्रवाई की और अब भी घर पर ही मौजूद हैं.
पुलिस अधिकारियों ने रिश्तेदारों को घर में घुसने नहीं दिया है. रिश्तेदारों ने यहां तिरुवनंतपुरम में मारुथमकुजी में उनके घर के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
रिश्तेदारों ने किया प्रदर्शन बता दें, कर्नाटक में ड्रग्स की जब्ती से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार बिनेश कोडियरी के शहर स्थित आवास सहित अन्य ठिकानों और व्यवसाय से जुड़े लोगों के यहां प्रवर्तन निदेशालय के एक दस्ते ने छापेमारी की थी. कर्नाटक पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कुछ कर्मी भी (ईडी) टीम के साथ हैं. बिनेश माकपा की केरल इकाई के नेता कोडियरी बालकृष्णन के पुत्र हैं.