नई दिल्ली : भारत और कजाखस्तान के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास 'काजिंद' सोमवार को समाप्त हो गया. भारत की मेजबानी में गत तीन अक्टूबर से शुरू हुआ यह सैन्य अभ्यास उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चल रहा था. इस अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं ने आतंकवाद व अन्य परिस्थियों से निबटने के लिए अभ्यास किया.
इस संयुक्त अभ्यास में सेना ने 48 घंटे का आउटडोर अभ्यास किया, जहां पर भारत और कजाख सेना के जवानों ने घने जंगलों में विभिन्न परिस्थितियों से निबटने के लिए अभ्यास किया.
सेना के एक बयान में कहा गया कि अभ्यास का समापन एक संयुक्त कॉर्डन और खोज अभियान के साथ हुआ, जो उच्च मुख्यालय द्वारा दिये गये विशिष्ट इनपुट पर संचालित होते हैं. यह सैन्य अभ्यास भारत के मेजर जनरल और इसी रैंक के कजाख अधिकारी के नेतृत्व में समपन्न हुआ.'