दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत और कजाखस्तान का द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास 'काजिंद' सम्पन्न

भारत और कजाखस्तान के बीच सैन्य अभ्यास सोमवार को समाप्त हो गया. इस अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं ने अपने तकनीकी और सैन्य अनुभवों को आपस में साझा किया.

सैन्य अभ्यास करते जवान

By

Published : Oct 14, 2019, 5:25 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 9:20 PM IST

नई दिल्ली : भारत और कजाखस्तान के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास 'काजिंद' सोमवार को समाप्त हो गया. भारत की मेजबानी में गत तीन अक्टूबर से शुरू हुआ यह सैन्य अभ्यास उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चल रहा था. इस अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं ने आतंकवाद व अन्य परिस्थियों से निबटने के लिए अभ्यास किया.

इस संयुक्त अभ्यास में सेना ने 48 घंटे का आउटडोर अभ्यास किया, जहां पर भारत और कजाख सेना के जवानों ने घने जंगलों में विभिन्न परिस्थितियों से निबटने के लिए अभ्यास किया.

'काजिंद' सैन्य अभ्यास करते जवान

सेना के एक बयान में कहा गया कि अभ्यास का समापन एक संयुक्त कॉर्डन और खोज अभियान के साथ हुआ, जो उच्च मुख्यालय द्वारा दिये गये विशिष्ट इनपुट पर संचालित होते हैं. यह सैन्य अभ्यास भारत के मेजर जनरल और इसी रैंक के कजाख अधिकारी के नेतृत्व में समपन्न हुआ.'

दोनों देशों की सेनाओं ने पिथौरागढ़ के पहाड़ी और जंगली इलाकों में सैन्य अभ्यास किया. इसके लिए दोनों सेनाओं की सराहना की गई.

पढ़ेंः'काजिंद-2019' पांचवां दिन : भारत-कजाख सैनिकों ने सीखे आतंकी ठिकाने नष्ट करने के गुर

गौरतलब है कि यह सैन्य अभ्यास आधिकारिक तौर पर मंगलवार को एक समापन समारोह के साथ समाप्त होगा.

Last Updated : Oct 14, 2019, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details