नई दिल्ली/पटना: बिहार की सियासत गरम है. नेताओं के बयान तेजाब सरीखे होते जा रहे हैं. कोई किसी को डायनासोर, तो कोई किसी को शूर्पणखा कह रहा है. भाषा की मर्यादाएं टूट रही हैं. व्यंग्य का स्तर गिर रहा है. एक दूसरे पर निजी हमले किए जा रहे हैं. अचरज तो ये है कि इस हमाम में सब नंगे हैं.
दरअसल, एक दिन पहले ही राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने जनता दल यू को डायनासोर बता डाला. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद डायनासोर की तरह ये गायब हो जाएंगे. तेजस्वी ने कहा कि चुनाव परिणाम आते ही जेडीयू में फूट हो जाएगी. पार्टी टूटेगी. एनडीए बिखर जाएगा. नीतीश कुमार और उनकी पार्टी डायनासोर की तरह गायब हो जाएंगे.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. राजीव रंजन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जिस भूचाल की बात कर रहे हैं, उस भूचाल में वह खुद ही फंस जाएंगे. हमें तूफान का सामना करने की आदत है. उन्होंने तेजस्वी को शुतुरमुर्ग बताया है.
तेजस्वी के बयान पर जनता दल यू के प्रवक्ता संजय सिंह ने भी तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ये तो तेजस्वी को बाद में पता चलेगा कि कौन क्या है.