दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टोक्यो ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए भिवानी के पांच मुक्केबाज चयनित

भिवानी के मुक्केबाजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इस जिले को मिनी क्यूबा क्यों कहा जाता है. भिवानी के पांच मुक्केबाजों का चयन चीन के वुहान में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक खेलों के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए किया गया है.

bhiwanis-five-boxers-have-been-selected-for-the-olympic-qualifying-tournament
टोक्यो ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए भिवानी के पांच मुक्केबाजों का हुआ चयन

By

Published : Jan 15, 2020, 11:52 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के भिवानी जिले के पांच मुक्केबाज टोक्यो ओलंपिक के लिए होने वाली क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए चुने गए हैं. इन पांच मुक्केबाजों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. यह न केवल भिवानी जिले बल्कि हरियाणा प्रदेश के लिए गौरव की बात है.

इन मुक्केबाजों का हुआ है चयन
चार से 14 फरवरी तक चीन के वुहान शहर में ओलम्पिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के लिए भिवानी जिले के चयनित मुक्केबाजों में नमन तंवर (91 किलोग्राम भार वर्ग) विकास कृष्णन (69 किलोग्राम), मनीष कौशिक (63 किलोग्राम), पूजा बोहरा (63 किलोग्राम) और साक्षी ( 57 किलोग्राम) शामिल हैं.

ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए भिवानी के पांच मुक्केबाजों का चयन.

आठ सदस्यीय पुरुष दल में 6 खिलाड़ी हरियाणा के
ये भिवानी जिले के लिए गौरव की बात है कि मुक्केबाजी में ओलंपिक पुरुष क्वालीफायर के लिए चयनित आठ प्रतिभागियों में अकेले छह हरियाणा से हैं. इनमें 3 प्रतिभागी भिवानी जिले के हैं. चीन में सफलता मिलने पर इन मुक्केबाजों को टोक्यो ओलम्पिक 2020 में मेडल लाने का अवसर मिलेगा.

महिला मुक्केबाजों की बात करें तो पूजा बोहरा साल 2019 की मंगोलिया में हुई एशियन चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट हैं. वहीं साक्षी नई मुक्केबाज हैं, लेकिन 2017 में यूथ विश्व चैंपियनशिप सहित तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का अनुभव उनके पास है.

तीन पुरुष मुक्केबाजों का चयन
पुरुष मुक्केबाजों में से विकास कृष्णन को 2004 और 2008 का ओलम्पिक अनुभव है. वहीं हैवीवेट मुक्केबाज नमन तंवर और मनीष कौशिक भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का मुक्केबाजी अनुभव रखते हैं.

भिवानी के खिलाड़ी उत्साहित
भिवानी भीम स्टेडियम के मुक्केबाजी कोच विष्णु और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति ग्रेवाल और सोनू ने बताया कि मिनी क्यूबा नाम से विख्यात भिवानी जिले के पांच मुक्केबाज ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए चयनित हुए हैं. इससे भिवानी जिले में अभ्यास कर रहे महिला और पुरुष मुक्केबाजों में काफी उत्साह है. यहां के मुक्केबाजों को इनसे प्रेरणा मिली है कि वे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details