बेंगलुरु : बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली में हुई हिंसक घटनाओं से शहर की पुलिस को बहुत कुछ सीखने को मिला है. घटना के बाद से सीसीटीवी कैमरे लगाने और फुटेज पर निगरानी रखने के काम में तेजी आई है.
सभी संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों को कमांड सेंटर से नियंत्रित किया जाता है. हालांकि, बेंगलुरु में 570 कैमरे ही हैं, उनमें से भी कई खराब हो चुके हैं.
पढ़ें-बेंगलुरू हिंसा में एसडीपीआई की भूमिका संदिग्ध, पुलिस कर रही जांच
यही नहीं घटना के समय डीजे हल्ली और केजी हल्ली में लगा ज्यादातर कैमरे काम नहीं कर रहे थे. बता दें कि, दुनाकों पर लगे कैमरों को भी दंगाइयों ने तोड़ दिया था.
पुलिस ने मीडिया से मिली फुटेज के आधार पर कार्रवाई की और फिलहाल कैमरों के माध्यम से पुलिस संवेदनशील इलाकों पर नजर बनाए हुए है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.