दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल सरकार की योजना को मिला UN पुरस्कार - उत्कर्ष बांग्ला

स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को संयुक्त राष्ट्र ने सम्मानित किया है. पढ़ें पूरी खबर.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.

By

Published : Apr 24, 2019, 9:56 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार की 'उत्कर्ष बांग्ला' योजना को मंगलवार संयुक्त राष्ट्र के प्रतिष्ठित 'वर्ल्ड समिट ऑन दी इन्फॉर्मेशन सोसाइटी' (डब्ल्यूएसआईएस) पुरस्कार से नवाजा गया.

पश्चिम बंगाल सरकार की इस योजना का लक्ष्य उद्योगों के लिये लोगों को कुशल बनाना है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह जानकारी दी.

ममता बनर्जी द्वारा किया गया ट्वीट.

पढ़ें:इंडोनेशिया ने जारी किया रामायण पर विशेष स्मारक डाक टिकट

उन्होंने ट्वीट किया, 'दुनिया भर में 18 वर्ग में 1062 नामांकनों में से 'उत्कर्ष बांग्ला', 'कैपिसिटी बिल्डिंग' वर्ग में नंबर एक बनकर उभरा और इसने प्रतिष्ठित डब्ल्यूएसआईएस प्रक्रिया के तहत डब्ल्यूएसआईएस 2019 का खिताब जीता.'

बता दें कि 16 फरवरी 2016 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा 'उत्कर्ष बांग्ला योजना' का शुभारंभ किया गया था. इस योजना के माध्यम से हर साल छः लाख लोगों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया और तत्पश्चात कैंपस प्लेसमेंट का अवसर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details