दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता प्रकरण पर CONG दो 'फाड़', बंगाल कांग्रेस CBI के साथ - rajeev kumar

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भले ही प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ खड़ा होने की बात की हो, लेकिन पार्टी की राज्य इकाई इससे सहमत नहीं है. राज्य इकाई के बड़े नेता और अध्यरक्ष ने इस बारे में एक बयान दिया है.

अधीर रंजन चौधरी.

By

Published : Feb 4, 2019, 12:44 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भले ही प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ खड़ा होने की बात की हो, लेकिन पार्टी की राज्य इकाई इससे सहमत नहीं है. बल्कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने साफ तौर पर कहा है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने जैसे हालात बन गए हैं.

अधीर रंजन चौधरी का बयान.


ईटीवी भारत से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी देश की राजनीति करते हैं, वे करें, लेकिन राज्य में क्या करना है, क्या हालात हैं, यह पार्टी अच्छी तरह से जानती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही शारदा घोटाले मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के कारण ही मामले में जांच आगे बढ़ रही है. अब सीबीआई पूछताछ करना चाहती है, तो उसे होने देना चाहिए. लेकिन ममता बनर्जी इस पर राजनीति कर रही हैं. वह धरना पर बैठ गई हैं. एक मुख्यमंत्री के लिए यह सब शोभा नहीं देता है.

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि शारदा घोटाले में प. बंगाल के आम लोगों का पैसा डूब गया. उन्हें न्याय मिलनी चाहिए.

आपको बता दें कि ममता बनर्जी धरना पर बैठी हुईं. उन्होंने मोदी सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि राज्य को काम करने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details