दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब : शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह की गोली मार कर हत्या - भाई रंजीत सिंह

शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह की पंजाब के तरण तारण में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने सिंह पर उस समय हमला किया जब वह भीखीविंड गांव में अपने घर से लगे दफ्तर में थे.

बलविंदर सिंह की गोली मार कर हत्या
बलविंदर सिंह की गोली मार कर हत्या

By

Published : Oct 16, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 2:23 PM IST

चंडीगढ़: शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह की पंजाब के तरण तारण जिले में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने सिंह पर उस समय हमला किया जब वह भीखीविंड गांव में अपने घर से लगे दफ्तर में थे. आरोपी मौके से फरार हो गए.

बलविंदर सिंह की गोली मार कर हत्या

बलविंदर सिंह (62) कई साल तक राज्य में आतंकवाद के खिलाफ बहादुरी से लड़ते रहे और आतंकवादियों ने पहले भी कई बार उन पर हमले किए थे. सिंह के भाई रंजीत सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने तरण तारण पुलिस की सिफारिश पर एक साल पहले उनका सुरक्षा घेरा वापस ले लिया था. उनका पूरा परिवार आतंकवादियों के निशाने पर रहा है.

पढ़ें :फिलीपींस : कबाकान शहर में नौ लोगों की गोली मार कर हत्या

रक्षा मंत्रालय ने 1993 में सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया था. उनकी बहादुरी पर अनेक वृत्तचित्र बनाये जा चुके हैं.

Last Updated : Oct 16, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details