दिल्ली

delhi

तेलंगाना के निजामाबाद में हो सकते हैं बैलट पेपर से चुनाव

By

Published : Mar 26, 2019, 11:24 PM IST

तेलंगाना के निजामाबाद में हो सकते हैं बैलट पेपर से चुनाव. तेलंगाना में चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी.

तेलंगाना के मुख्य चुनाव आयुक्त रजत कुमार

तेलंगाना: तेलंगाना मुख्य चुनाव आयुक्त(CEC) रजत कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए आयोग आवयश्क प्रबंधकर रहाहै. बैलट पेपर से मतदान करवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 245 नामांकन दाखिल किए जाने के कारण निजामाबाद संसदीय सीट पर बैलट पेपर वोटिंग का विकल्प आजमाया जाएगा.

CEC रजत कुमार ने कहा कि मतदान के तरीके का आखिरी फैसला उम्मीदवारों के नामांकन की स्क्रूटनी केबाद लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में 96 से अधिक उम्मीदवार मैदान में उतरते हैं तो करीब 8.5 लाख मत पत्रों की ज़रुरत होगी

किसानों की उम्मीदवारी पर जानकारी

मतपत्रों की छपाई पर उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर तैयार करने के बादप्रिंटिग के लिए भेजे जाएंगे. बैलेट पेपर छपने में करीब दो दिन का समय लगेगा.

बता दें कि निजामाबाद निर्वाचन क्षेत्र में 245 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किएथे. केंद्र सरकार से असंतुष्ट किसानों नेयोजनाओं का लाभ न मिलने केआरोप लगाए हैं.

रजत कुमार ने बताया कि कुछ दिनों में कागजातों की जांच और जरूरी कार्यवाही के बाद उम्मीदवारी कीपुष्टि कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details