कोलकाताः चार महीने का बच्चा कोरोना के साथ-साथ कावासाकी बीमारी से भी ठीक हुआ. बताया जा रहा है कि ये बच्चा इन बीमारियों से ठीक होने वाला दुनिया का पहला बच्चा है. यह बच्चा पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का रहने वाला है. इस बच्चे का कोलकाता के मुकुंदपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.
इस बच्चे को तेज बुखार था और बच्चा लगातार कराह रहा था. बच्चे की त्वचा पर चकते के निशान पाए गए जो कावासाकी बीमारी के लक्षण हैं. चूंकि उसे तेज बुखार था इसलिए उसके स्वाब के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. जांच रिपोर्ट में बच्चा पॉजिटिव पाया गया.
कुछ दिनों के बाद उसकी सेहत में सुधार हुआ. बाद में बच्चे को कोरोना के उपचार के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया क्योंकि मुकुंदपुर के निजी अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड की व्यवस्था नहीं थी. 10 दिनों के इलाज के बाद बच्चे की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. फिलहाल, बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. यह मामला इंडियन पीडियाट्रिक एसोसिएशन जर्नल का ऑनलाइन संस्करण- इंडियन पीडियाट्रिक में प्रकाशित किया जा रहा है.