दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के त्रिची में हादसा : 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरा दो साल का मासूम, रेस्क्यू जारी

तमिलनाडु के त्रिची में एक हादसा होने की खबर मिली है. जानकारी के मुताबिक एक दो साल का मासूम बच्चा 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. बच्चे का रेस्क्यू किए जाने की कोशिशें की जा रही हैं. जानें पूरा विवरण...

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Oct 25, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 11:30 AM IST

त्रिची : दो साल का मासूम बच्चा सुजित विल्सन शुक्रवार शाम खेलने के दौरान 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.

जानकारी के मुताबिक सुजित विल्सन मानापारई इलाके के निवासी ब्रिटो एरोकियादास (Brito Arokiadass) का पुत्र है. परिवार त्रिची के नाडुकाट्टुपटी (Naddukattupati) में रहने वाला है.

300 फीट गहरे बोरवेल में गिरा दो साल का मासूम

राहत और बचाव कार्य में शामिल अधिकारी ने बताया कि बच्चा 30 फीट की गहराई पर फंसा है, बच्चे की सेहत ठीक है, लेकिन घबराहट के कारण रो रहा है.

जानकारी के मुताबिक बोरवेल की गहराई 300 फीट है. त्रिची के जिलाधिकारी शिवारासु घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

Last Updated : Oct 26, 2019, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details