हरिद्वार : करीब सवा महीने से चल रहे किसान आंदोलन पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के हितैषी हैं और केंद्र सरकार किसानों की बात सुन रही है. जिस तरह सरकार दो कदम आगे बढ़ रही है, उसी तरह किसानों को भी दो कदम आगे बढ़कर संवाद करना चाहिए. बाबा रामदेव ने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करना समस्या का समाधान नहीं है.
विपक्ष पर भड़के बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास पीएम मोदी के खिलाफ बयान देने के अलावा और कोई काम नहीं है. नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन पर उन्होंने कहा, 'मैं जन्म से किसान हूं और कर्म-स्वभाव से ऋषि और कृषि परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा हूं.'
रामदेव ने कहा कि वह चाहते हैं कि देश के अन्नदाता की पुकार सरकार सुने और सरकार सुन भी रही है.
किसान भी दो कदम आगे बढ़ाएं
बाबा रामदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो किसानों की आय दोगुनी करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री की नीति, नीयत और नेतृत्व किसी तरह से किसान विरोधी नहीं हैं. मगर, किसानों के भीतर नए कृषि कानून को लेकर काफी आशंकाएं हैं. किसानों की कई आशंकाओं को प्रधानमंत्री ने दूर किया है. एमएसपी को लेकर भी सरकार लिखित आश्वासन देने को प्रतिबद्ध है. छोटे-छोटे संशोधनों को भी सरकार स्वीकार करने को तैयार है. किसान भी दो कदम आगे बढ़ें.