नई दिल्ली: लोकसभा में बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान द्वारा पीठासीन स्पीकर रमा देवी पर का गई टिपण्णी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि आजम खान महिलाओं के लिए गलत विचार रखते हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आजम खान ने जिस तरह पीठासीन स्पीकर रमा देवी का अपमान किया है इसके चलते संसद से आजम खान की सदस्यता खत्म कर देनी चाहिए.
कारगिल युद्ध की 20 वीं वर्षगांठ पर भाजपा प्रवक्ता प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सेना के जवानों का शहादत और शौर्य को याद करते हुए कहा कि आज का दिन भारतीय सेना की गाथा लिखने का दिन है.
कारगिल दिवस पर शहीद सैनिकों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज के दिन भारतीय सैनिकों ने आसमान की चोटियों पर बैठे हुए पाकिस्तानी सैनिकों को पहाड़ की चोटियों पर पहुंच कर मारा था और भारत के तिरंगे को लहराया था, आज के दिन को कभी भुलाया नहीं जा सकता.