दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विवादित टिप्पणी मामले पर बोली BJP, खत्म की जाए आजम खान की सदस्यता - कारगिल दिवस पर शाहनवाज हुसैन

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आजम खान द्वारा पीठासीन स्पीकर रमा देवी पर की गई टिपण्णी को लेकर कहा है कि उनकी इस हरकत के लिए संसद में सदस्यता खत्म कर देनी चाहिए.

ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज हुसैन

By

Published : Jul 26, 2019, 6:33 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा में बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान द्वारा पीठासीन स्पीकर रमा देवी पर का गई टिपण्णी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि आजम खान महिलाओं के लिए गलत विचार रखते हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आजम खान ने जिस तरह पीठासीन स्पीकर रमा देवी का अपमान किया है इसके चलते संसद से आजम खान की सदस्यता खत्म कर देनी चाहिए.

कारगिल युद्ध की 20 वीं वर्षगांठ पर भाजपा प्रवक्ता प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सेना के जवानों का शहादत और शौर्य को याद करते हुए कहा कि आज का दिन भारतीय सेना की गाथा लिखने का दिन है.

ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज हुसैन

कारगिल दिवस पर शहीद सैनिकों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज के दिन भारतीय सैनिकों ने आसमान की चोटियों पर बैठे हुए पाकिस्तानी सैनिकों को पहाड़ की चोटियों पर पहुंच कर मारा था और भारत के तिरंगे को लहराया था, आज के दिन को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

वहीं, कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के नाटक का अंत हो चुका है. शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार से जनता काफी परेशान हो चुकी थी.

भाजपा नेता ने आगे कहा कि कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी, लेकिन कांग्रेस ने जोड़ तोड़ कर सरकार बना ली, जो अब नाकाम हो गई.

पढ़ें- कारगिल विजय दिवस: ऑपरेशन विजय को 20 साल पूरे

मॉब लिंचिंग पर बुद्धिजीवियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा जो लोग पीएम मोदी से जलते थे उन्होंने अवार्ड वापसी करना शुरू कर दिया था और अब पीएम मोदी के दोबारा जीतने पर उन्होंने पीएम मोदी को फिर से चिट्टी लिखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details