नई दिल्ली:उच्चतम न्यायालय में शुक्रवार को भी राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की सुनवाई होगी. इस फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट नियमित मामलों की सुनवाई के लिये बनी परंपरा से हट गई है. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद, भूमि विवाद की राजनीतिक संवेदनशीलता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई जारी कखने की बात कही है.
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अयोध्या भूमि विवाद में तीसरे दिन की सुनवाई समाप्त होने पर दोनों पक्षों के वकीलों को सूचित किया कि वह शुक्रवार को भी सुनवाई करेगी.
शीर्ष अदालत की प्रक्रिया के मानदंडों के अनुसार सोमवार और शुक्रवार को नये मामले, लंबित मामलों में आवेदन और नोटिस जारी होने के बाद की याचिकाओं को लिस्ट किया जाता है.
मामलों को सूचीबद्ध (लिस्ट) करने की जिम्मेदारी रजिस्ट्री की होती है. रजिस्ट्री प्रक्रिया की मानदंड के अनुसार याचिकाओं को विभिन्न पीठ के समक्ष लिस्ट करती है.