नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घरेलू विमान सेवा शुरू करने को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि 25 मई से विमान सेवांए शुरू की जाएंगी. उन्होंने कहा कि पांच मई को हमने वंदे भारत सेवा शुरू की और लगभग 20 हजार भारतीय नागरिकों को वापस लाए और अभी भी विदेश से नागरिकों को लाने का कार्य जारी है.
उन्होंने कहा कि हमने दूसरे सप्ताह वंदे भारत के तहत विमानों की संख्या में वृद्धि की. हम लोगों को वापस लाने की संख्या को और बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. इस काम में एयर इंडिया के अतिरिक्त निजी वाहक भी शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हम सोमवार - 25 मई से, घरेलू नागरिक उड्डयन परिचालनों को पुनर्गठित तरीके से फिर से शुरू करेंगे.
घरेलू उड़ानों को शुरु होने के बाद हमारे अनुभव के आधार पर, हमें कुछ प्रक्रियाओं को खत्म होगा, तभी हम अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बारे में सोचेंगे.