दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जमात के प्रमुख ने जारी किया ऑडियो, बोले- खुद को किया क्वारंटाइन

तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद ने एक ऑडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि जमात में शामिल लोग खुद को क्वारंटाइन कर लें. बता दें कि बीते 28 मार्च को मरकज का मामला प्रकाश में आने ले बाद से ही मोहम्मद साद लापता है. पढ़ें पूरी खबर...

.etvbharat
मोहम्मद साद

By

Published : Apr 2, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 4:51 PM IST

नई दिल्ली : निजामुद्दीन स्थित मरकज के प्रमुख मोहम्मद साद ने एक ऑडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि जमात में शामिल लोग खुद को क्वारंटाइन कर लें. इस ऑडियो के अनुसार उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर खुद को भी क्वारंटाइन कर लिया है. मोहम्मद साद ने सरकार को सहयोग करने की अपील की.

बता दें कि बीते 28 मार्च को मरकज का मामला प्रकाश में आने के बाद से ही मोहम्मद साद लापता है. पुलिस ने 31 मार्च को इस प्रकरण को लेकर एफआईआर दर्ज की, जिसमें सात लोगों को नामजद किया गया है. इसमें मोहम्मद साद को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया है. बुधवार को पुलिस की टीम मोहम्मद साद के घर पर भी पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले. पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

दूसरी तरफ मौलाना साद के वकील मुशर्रफ अली खान ने कहा कि पूरी दुनिया में यह महामारी फैली हुई है. हमारा देश भी इससे अछूता नहीं है. हमारे देश में भी हजारों लोग इससे जूझ रहे हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है.

मुशर्रफ अली खान ने कहा कि कोरोना को बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है. कोरोना पर किसी तरह की बहस करने की आवश्यकता नहीं है.

उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात से संबधित जो खबरें आजकल मीडिया में आ रही हैं, वे गलत हैं. कुछ लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं. हमारी तरफ से इसमें चूक हुई है कि हमने सामने आकर लोगों को सच्चाई से वाकिफ नहीं कराया.

मुशर्रफ अली खान का बयान.

मुशर्रफ अली खान ने तबलीगी जमात के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में जमात के लोग प्रशासन की मदद करें. उन्होंने कहा कि अगर कोई जमात से आया हो तो वह पुलिस को जाकर बताए.

गुरुवार को सामने आया ऑडियो
गुरुवार को मोहम्मद साद की तरफ से एक ऑडियो जारी किया गया है. इस ऑडियो में कहा गया है कि यह संकट की घड़ी है. इसमें सभी लोगों को सरकार को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने जमात में शामिल हुए लोगों से अपील की है कि वह खुद को अगले 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर लें ताकि यह बीमारी अन्य लोगों के बीच न फैले.

मोहम्मद साद ने ऑडियो में यह दावा किया है कि उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर खुद को भी क्वारंटाइन किया हुआ है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details