नई दिल्ली : निजामुद्दीन स्थित मरकज के प्रमुख मोहम्मद साद ने एक ऑडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि जमात में शामिल लोग खुद को क्वारंटाइन कर लें. इस ऑडियो के अनुसार उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर खुद को भी क्वारंटाइन कर लिया है. मोहम्मद साद ने सरकार को सहयोग करने की अपील की.
बता दें कि बीते 28 मार्च को मरकज का मामला प्रकाश में आने के बाद से ही मोहम्मद साद लापता है. पुलिस ने 31 मार्च को इस प्रकरण को लेकर एफआईआर दर्ज की, जिसमें सात लोगों को नामजद किया गया है. इसमें मोहम्मद साद को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया है. बुधवार को पुलिस की टीम मोहम्मद साद के घर पर भी पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले. पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है.
दूसरी तरफ मौलाना साद के वकील मुशर्रफ अली खान ने कहा कि पूरी दुनिया में यह महामारी फैली हुई है. हमारा देश भी इससे अछूता नहीं है. हमारे देश में भी हजारों लोग इससे जूझ रहे हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है.
मुशर्रफ अली खान ने कहा कि कोरोना को बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है. कोरोना पर किसी तरह की बहस करने की आवश्यकता नहीं है.