हैदराबाद: राष्ट्रीय SC आरक्षण परिरक्षण समिति के अध्यक्ष कार्ने श्रीसैलम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. ये घटना हैदराबाद के प्रेस क्लब में हुई है. जहां श्रीसैलम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.
दलित आरक्षण परिरक्षण समिति अध्यक्ष के साथ मारपीट बता दें, हैदराबाद प्रेस क्लब में सभा को संबोधित करते हुए श्रीसैलम गुरुकुल पाठशाला (तेलंगाना में SC/ST का आवासीय विद्यालय) में अनियमितताओं पर अपनी बात रख रहे थे कि तभी उन पर हमला किया गया.
पढ़ें:NPP विधायक सहित 11 अन्य की गोली मारकर हत्या
इस घटना के लिए श्रीसैलम ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने हमले के लिए उस्मानिया विश्वविद्यालय के स्कॉलर पी. अलेक्जेंडर और उनके सहयोगियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
वहीं दूसरी ओर पी. अलेक्जेंडर और उनके सहयोगियों ने भी श्रीसैलम पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि श्रीसैलम और उनके लोगों ने उन पर भी हमला किया था.
बहरहाल, दोनों गुटों ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है. जिसके बाद पुलिस मामल की जांच कर रही है.