रांचीः झारखंड में महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करने वाले जमादार ने पैरों में गिरकर माफी मांगी है. महिला पुलिसकर्मियों को आक्रोशित देखकर जमादार शत्रुघ्न सिंह की हालत खराब हो गई, जिसके बाद वह पुलिस लाइन परिसर में ही पीड़ित महिला पुलिसकर्मी के पैर पर गिर कर माफी मांगने लगा. मौके पर पहुंचे पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्यों ने भी आरोपी जमादार को जमकर खरी-खोटी सुनाई और मामले की जानकारी रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा को दी.
पुलिस के दामन पर लगातार दाग लग रहे हैं. मामला रांची पुलिस लाइन का है, जहां एक जमादार ने छुट्टी देने के बहाने एक महिला पुलिसकर्मी को कमरे में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की थी. महिला पुलिसकर्मी के शोर मचाने के बाद कई पुलिसकर्मी मौके पर इकट्ठा हो गए और आरोपी जमादार की पिटाई भी की. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही रांची के सीनियर एसपी ने आरोपी जमादार को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःसिर कटी लाश का रहस्य: SIT की हिरासत में एक युवक, आधिकारिक पुष्टि नहीं
क्या है मामला
रांची के जैप 10 में पदस्थापित एक महिला पुलिसकर्मी के साथ जमादार शत्रुघ्न सिंह ने पुलिस लाइन स्थित एक कमरे में बुला कर अश्लील हरकत की. महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि वह छुट्टी के लिए आवेदन लेकर 2 दिनों से घूम रही थी. जमादार शत्रुघ्न सिंह ने महिला पुलिसकर्मी को कहा कि वह पुलिस लाइन में आकर उससे मिले. वहां उसे छुट्टी मिल जाएगी. जब महिला पुलिसकर्मी रांची पुलिस लाइन पहुंची तब शत्रुघ्न ने उसे अपने कमरे में बुला लिया और अचानक उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. महिला पुलिसकर्मी किसी तरह उसके चंगुल से बचकर बाहर निकली और शोर मचाया, जिसके बाद आसपास जमा महिला पुलिसकर्मियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
निलंबित हुआ जमादार
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जमादार शत्रुघ्न को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि इस तरह की हरकत कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है. फिलहाल आरोपी को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.