चंडीगढ़/हैदराबाद : राजस्थान में राजनीतिक पारा लगातार चढ़ रहा है. जिसका असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. बगावती तेवर दिखाने पर राजस्थान कांग्रेस ने सचिन पायलट को ना सिर्फ डिप्टी सीएम के पद से हटा दिया है बल्कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया है. राजस्थान कांग्रेस में जिस तरह से अशोक गहलोत और सचिन पायलट आमने-सामने हैं. एक वक्त था जब हरियाणा कांग्रेस में भी भूपेंद्र हुड्डा और अशोक तंवर गुट आमने सामने थे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. बाद में अशोक तंवर ने कांग्रेस हाईकमान के फैसलों से नाराज होकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया था और साथ ही पार्टी को भी अलविदा कह दिया था. कांग्रेस को अलविदा कहने वाले अशोक तंवर से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की और राजस्थान घटनाक्रम पर उनकी राय जानी.
'आज हाशिये पर खड़ी है कांग्रेस'
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस का आजादी की लड़ाई में योगदान रहा है और एक समय तक कांग्रेस ने देश की सत्ता पर राज भी किया है. आज वही कांग्रेस हाशिये पर जा रही है. इसके पीछे कई गंभीर विषय हैं, जिसके बारे में बात करना बेहद जरूरी है.