दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव : SDF ने जारी किया घोषणापत्र, युवाओं को दी प्राथमिक्ता

एसडीएफ ने अपने घोषणापत्र में युवाओं को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है.

पवन कुमार चामलिंग (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 30, 2019, 12:08 AM IST

गंगटोक: सिक्किम के मुख्यमंत्री और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट(एसडीएफ) के अध्यक्ष पवन कुमार चामलिंग ने फिर से सत्ता में आने पर युवाओं के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है.

पवन कुमार चामलिंग घोषणा पत्र जारी करते हुए

उन्होने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को आजीविका का उद्यम शुरू करने पर पांच लाख रुपये की मदद दी जाएगी. चामलिंग ने पश्चिम सिक्किम के सोरेंग नगर में पार्टी सिक्कम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम अपनी नीति में युवाओं को प्राथमिक्ता दे रहे हैं.

पढ़ें-नया कारोबार शुरू करने के लिए तीन साल तक अनुमति जरूरी नहीं : राहुल गांधी

इसके अलावा उन्होने कहा कि कि हमारी सरकार एक व्यक्ति एक पेशा योजना शुरू करेगी. चामलिंग ने कहा कि उनकी सरकार स्टार्टअप लोन को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करेगी. साथ ही सरकार विश्वविद्यालय स्तर तक शिक्षा को निशुल्क करेगी. और सत्ता में आने पर उनकी सरकार जैविक खेती करने वाले किसानों और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 60,000 रुपये नकदी सहायता देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details