दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना ने पांच लोगों के कथित अपहरण का मुद्दा पीएलए के समक्ष उठाया - चीनी सेना के समक्ष

भारतीय थल सेना ने अरुणाचल प्रदेश के पांच लोगों का कथित अपहरण का मुद्दा चीनी सेना के समक्ष उठाया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

थल सेना ने पांच लोगों के कथित अपहरण का मुद्दा पीएलए के समक्ष उठाया
थल सेना ने पांच लोगों के कथित अपहरण का मुद्दा पीएलए के समक्ष उठाया

By

Published : Sep 6, 2020, 10:59 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय थल सेना ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले से पांच लोगों का पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों द्वारा कथित तौर पर अपहरण कर लिये जाने का मुद्दा चीनी सेना के समक्ष उठाया है. सैन्य सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि इलाके में तैनात थल सेना की इकाई ने पीएलए की संबद्ध इकाई को कथित अपहरण के बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराने के लिये हॉटलाइन पर संदेश भेजे हैं.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक का दावा, चीनी सेना ने किया पांच भारतीयों को अगवा

अरुणाचल प्रदेश के पांच लोगों के अपहरण की खबर ऐसे वक्त आई है, जब भारतीय थल सेना ने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के मद्देनजर 3,400 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी तैनाती बढ़ा दी है.

अरुणाचल प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा था कि स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details