नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में तैनात सेना के एक जवान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी.
पुलिस अधिकारी के अनुसार जवान परिसर अपने क्वार्टर में पंखे से लटका हुआ पाया गया. एडिशनल डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि मृतक जवान की पहचान बहादुर थापा के रूप में हुई है.
आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है और पुलिस को फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
सेंट्रल दिल्ली के साउथ एवेन्यू थाने में सुबह करीब चार बजे घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जवान को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.