श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर हवाई अड्डे से दो नाबालिग लड़कियों और एक सेना के जवान को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने बताया कि तीनों को पर्यटक पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. तीनों नई दिल्ली के लिए एक विमान में सवार होने वाले थे. लड़कियां बांदीपोरा की रहने वाली हैं. जवान उत्तर प्रदेश का है.
जम्मू-कश्मीर : दो नाबालिग लड़कियों के साथ सेना का जवान हिरासत में - new delhi airport
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर हवाई अड्डे से दो नाबालिग लड़कियों और एक सेना के जवान को हिरासत में लिया है. तीनों नई दिल्ली के लिए एक विमान में सवार होने वाले थे.
श्रीनगर हवाई अड्डा
तीनों से फिलहाल हुमामा पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है. लड़कियों के माता-पिता को बुलाया गया है. हालांकि, अभी तक मकसद का पता नहीं चल पाया है. अधिकारी के अनुसार जवान बांदीपोरा में 13 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ तैनात है.