नई दिल्ली:सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत 2 अप्रैल से 5 तक सरकारी दौरे पर अमेरिका जाएंगे. जनरल विपिन रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा, जो अमेरिकी सशस्त्र बलों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा.
प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग को आगे बढ़ाना है. सेना प्रमुख वेस्ट प्वाइंट में यूएस मिल्रिटी अकादमी और फोर्ट लीवनवर्थ, कंसास में कमांड एंड जनरल स्टाफ कॉलेज का भी दौरा करेंगे.
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जनरल विपिन रावत परस्पर हित से जुड़े सैन्य सहयोग के मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ चेयरमैन जनरल जोसेफ एफ. डनफोर्ड और अमेरिकी सेना के प्रमुख जनरल मार्क ए. मिली से मिलेंगे.
पढ़ें:NAMO TV को लेकर AAP का BJP पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, EC से की शिकायत
जनरल विपिन रावत फोर्ट लीवनवर्थ स्थित कमांड एंड स्टाफ कॉलेज के पूर्व-छात्र भी हैं. उनके अमेरिका दौरे का लक्ष्य सैन्य संबंधों पर जोर देना और रणनीतिक साझेदारी बढ़ाना है. दौरे के अवसर पर प्राप्त संचालनात्मक अनुभव से भारत-अमेरिकी संबंध और भी मजबूत होंगे.